लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित SCO (शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन) सम्मेलन में पाकिस्तानी झांकी में लालकिला और तिरंगा दिखने के बाद बवाल मच गया है. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार लाहौर के शालीमार गार्डेन के रूप में लालकिला दिखाया गया है, जिसपर तिरंगा फहरा रहा है.
इस सम्मेलन में चीन के विदेश मंत्री वांग यी, चीन में भारतीय राजनयिक विजय गोखले के साथ पाकिस्तान के राजदूत मसूद खालिद समेत SCO के अन्य सदस्य शामिल हुए. गौर करने वाली बात तो ये है कि भारतीय राजदूत ने ही आयोजकों को उनकी गलती से अवगत कराया.
भारतीय राजनायिकों ने इस पर आपत्ति जताई तो पाकिस्तानी अधिकारियों को अपनी गलती की अहसास हुआ. मजेदार बात तो यह है कि किले पर भारतीय झंडा साफ तौर पर दिख रहा था। यह पाकिस्तान की झांकी में शामिल था, जिस पर शीर्षक लिखा था, लाहौर में किला एवं शालीमार गार्डेन(1981).
पिछले हफ्ते कजाकिस्तान के अस्ताना में हुई एससीओ समिट में भारत और पाकिस्तान को इस एससीओ में परमानेंट मेंबर के तौर पर शामिल किया गया है.