अमेरिका में फिर फायरिंग, डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सांसद को गोली लगी

अमेरिका में वॉशिंगटन के एक उपनगर वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना में एक सांसद व अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं

Advertisement
अमेरिका में फिर फायरिंग, डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सांसद को गोली लगी

Admin

  • June 14, 2017 6:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटन: अमेरिका में वॉशिंगटन के एक उपनगर वर्जीनिया में गोलीबारी की घटना में एक सांसद व अन्य पांच लोग घायल हो गए हैं. वार्षिक बेसबाल खेल के आयोजन से पहले बुधवार को हुए अभ्यास मैच के दौरान एक अज्ञात बंदूकधारी ने गोली चलाना शुरू कर दिया. हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमलावर के मारे जाने की पुष्टि कर दी है.

इस गोलीबारी में कांग्रेस के एक और सदस्य रोजर विलियम्स के भी घायल होने की खबर है. हालांकि अभी तक ये साबित नहीं हुआ है कि विलियम्स गोली लगने से जख्मी हुए हैं या किसी दूसरे तरीके से. एलेक्जेंड्रिया पुलिस के अनुसार इस हमले में पांच लोगों को घटनास्थल से उपचार के लिए भेजा गया है.

 

इस हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर प्रभावितों के प्रति संवेदना जताते हुए घटना की निगरानी करने की बात कही है. बता दें कि इस अभ्यास मैच में करीब 25 सीनेटर शामिल थे. इस गोलीबारी में सांसदों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों के बीच लगभग 50 राउंड गोलियां चलीं.

Tags

Advertisement