लंदन कोर्ट में माल्या की पेशी, कहा- मैं निर्दोष हूं ये साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं

भारत के शराब कारोबारी और भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में आज ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के लिये कोर्ट पहुंचे माल्या ने पत्रकारों से बातचीत में अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Advertisement
लंदन कोर्ट में माल्या की पेशी, कहा- मैं निर्दोष हूं ये साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं

Admin

  • June 13, 2017 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लंदन : भारत के शराब कारोबारी और भगोड़े विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले में आज ब्रिटेन की एक अदालत में सुनवाई चल रही है. सुनवाई के लिये कोर्ट पहुंचे माल्या ने पत्रकारों से बातचीत में अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. 
 
उन्होंने कहा कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है. मैं सभी आरोप से इनकार करता हूं. मैं किसी अदालत से भागा नहीं हूं. मेरे पास कोर्ट में ये साबित करने के लिए लिए पर्याप्त सबूत हैं कि मैं दोषी नहीं हूं.
 
 
बताया जा रहा है कि कोर्ट के सामने भारत विजय माल्या के खिलाफ दोहरी आपराधिकता का मामला उठाएगा. बता दें कि दो देशों में एक जैसे अपराधझ को दोहरी आपराधिकता कानून के अंतर्गत रखा जाता है.
गौरतलब है कि भगोड़े विजय माल्या के ऊपर भारतीय बैंकों से 9 हजार करोड़ रुपये लेकर भागने का आरोप है. किंगफिशर एयर लाइंस कंपनी के मालिक विजय माल्या ने इसी के नाम से बैकों के 9 हजार करोड़ रुपया लोन ले रखा था. बैंकों की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी उन्होंने पैसा वापस नहीं किया.
 
 
जब उनके खिलाफ गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी तो वह विदेश भाग गए. बताया जा रहा है कि लंदन की जिस वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश सुनाया है वहां उनको गिरफ्तार करने के बाद जल्द ही पेश किया जाएगा.

Tags

Advertisement