अटलांटा : पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को नस्लीय हिंसा का सामना करना पड़ रहा है. अब आज एक और भारतीय पर हमला होने की घटना सामने आई है.
अमेरिका के अटलांटा में आज एक शख्स पर हमला हुआ. यह शख्स मूल रूप से गुजरात के पाटन का रहने वाला है. भारतीय मूल के इस व्यक्ति का नाम समीर हंसमुख भाई बताया जा रहा है. समीर पर दो अज्ञात लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जिस वक्त वह शॉपिंग कॉम्पलेक्स में अपनी ड्यूटी पर थे.
समीर अपनी ड्यूटी कर रहे थे कि तभी दो नकाबपोश बदमाश कॉम्पलेक्स में घुस गए और उन्होंने समीर पर गोली चला दी. गोली लगते ही समीर जमीन पर गिर पड़े. सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.
हालांकि फुटेज में यह भी दिख रहा है कि समीर को गोली मारने के बाद बदमाशों ने काउंटर में से कुछ समान भी उठाया है. इसलिए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों बदमाश चोरी के इरादे से आए थे.
इस वक्त समीर की हालत काफी गंभीर है. उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं इस मामले की जांच की जा रही है.