Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • डोनाल्ड ट्रंप की मिन्नतों के बाद वाइट हाउस में रहने पहुंची मेलानिया

डोनाल्ड ट्रंप की मिन्नतों के बाद वाइट हाउस में रहने पहुंची मेलानिया

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के 5 महीने बाद उनकी पत्नी मेलानिया प्रेज़िडेंट निवास वाइट हाउस में रहने आ गई हैं. मेलानिया के साथ उनकी बेटी इवानका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी वाइट हाउस में ही शिफ्ट हो गए हैं.

Advertisement
  • June 12, 2017 5:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के पदभार संभालने के 5 महीने बाद उनकी पत्नी मेलानिया प्रेज़िडेंट निवास वाइट हाउस में रहने आ गई हैं. मेलानिया के साथ उनकी बेटी इवानका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी वाइट हाउस में ही शिफ्ट हो गए हैं. अभी तक मेलानिया अपने छोटे बेटे बैरन के साथ न्यू यॉर्क स्थित ट्रंप टावर में ही रह रहीं थीं.
 
स्थानीय मीडिया के अनुसार मेलानिया ने बेटे बैरन के न्यूयॉर्क स्कूल में इस साल का सत्र पूरा होने तक वहीं रहने का फैसला किया था. 1963 के बाद से व्हाइट हाउस में रहने वाले बैरन फर्स्ट बॉय हैं. उनसे पहले 1963 में जॉन एफ.कैनेडी का तीन वर्षीय बेटा भी यहां रहा था. 
 
डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया का 11 साल का बेटा बैरन न्यू यॉर्क में ही पढ़ाई कर रहा था. वाइट हाउस शिफ्ट होने के संबंध में मेलानिया ने भी एक ट्वीट किया. उन्होंने इस ट्वीट में वाइट हाउस की एक तस्वीर को भी लोगों के साथ साझा किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने नए घर में नई यादें बनाने का इंतजार कर रही हूं.
 
बता दें कि मेलानिया डोनाल्‍ड ट्रंप की तीसरी पत्‍नी हैं. मेलानिया से ट्रंप की मुलाकात 1998 में न्‍यूयार्क में चल रहे फैशन वीक में हुई थी. उस समय ट्रंप मार्ला मेपल्‍स के पति थे लेकिन उनसे अलग रह रहे थे. 

Tags

Advertisement