Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इस फेमस हॉलीवुड स्टार के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया जुड़वे बच्चों को जन्म

इस फेमस हॉलीवुड स्टार के घर गूंजी किलकारी, पत्नी ने दिया जुड़वे बच्चों को जन्म

हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉर्ज क्लूनी के घर से खुशखबरी आई है. अमाल क्लूनी ने जुड़वा बच्चों के जन्म दिया है. अमाल ने मंगलवार को एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया. परिवार के अनुसार दोनों ही बच्चे स्वस्थ हैं.

Advertisement
  • June 11, 2017 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयार्क: हॉलीवुड के फेमस एक्टर जॉर्ज क्लूनी के घर से खुशखबरी आई है. अमाल क्लूनी ने जुड़वा बच्चों के जन्म दिया है. अमाल ने मंगलवार को एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया. परिवार के अनुसार दोनों ही बच्चे स्वस्थ हैं.
 
उन्होंने अपने बच्चों का नाम एला और एलेक्सजेंडर रखा है. जॉर्ज और अमाल ने साल 2014 में इटली में बड़ी धूमझाम से शादी की थी. अमाल जॉर्ज से 17 साल छोटी हैं. अमाल की ये पहली शादी है वहीं जॉर्ज ने इससे पहले तालिया बलसैम से साल 1989 में शादी की थी. दोनों शादी के 4 साल बाद ही अलग हो गए थे.
 
जॉर्ज हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता हैं. ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब जैसे अवॉर्ड जीत चुके जॉर्ज अब तक 30 से ऊपर फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी पत्नी अमाल मानवाधिकार वकील हैं.

Tags

Advertisement