बीजिंग: अस्ताना में आयोजित शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) की बैठक में चीन ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. बैठक में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाकिस्तान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ पारंपरिक मुलाकात करने से इनकार कर दिया.
जिनपिंग के इस नाराजगी के पीछे बलूचिस्तान में दो चीनी शिक्षकों की हत्या मुख्य वजह बताई जा रही है. इस घटना से नाराज चीनी राष्ट्रपति ने नवाज शरीफ से मिलने से मना कर दिया. दरअसल बलूचिस्तान के क्वेटा में पिछले महीने दो चीनी नागरिकों का अपहरण कर लिया गया था.
बाद में कथित रूप से इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने दोनों की हत्या कर दी. जिसके बाद चीनी नागरिकों ने इस घटना पर बेहद नाराजगी जताई थी. नागरिकों की हत्या की खबर एससीओ की बैठक से दो दिन पूर्व ही सार्वजनिक हुई है.
हालांकि चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चनिंग ने शुक्रवार को कहा था कि इन हत्याओं का चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे से कोई लेना देना नहीं है. बलूचिस्तान के लोग 50 अरब डॉलर की लागत से बन रहे इस गलियारे का विरोध कर रहे हैं.
पाक पीएम नवाज शरीफ कजाखस्तान, उजबेकिस्तान, अफगानिस्तान और रूसी राष्ट्रपति से मुलाकात कर पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए. बता दें कि शुक्रवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…