Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • SCO समिट में छाया बॉलीवुड, बजाए गए ‘आवारा हूं’ और ‘मेरा जूता है जापानी’ गाने

SCO समिट में छाया बॉलीवुड, बजाए गए ‘आवारा हूं’ और ‘मेरा जूता है जापानी’ गाने

कजाकिस्तान में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में बॉलीवुड का भी जलवा छाया रहा. समिट में लंच के दौरान दो पुराने गाने 'आवारा हूं' और 'मेरा जूता है जापानी' बजाए गए और समिट में आए नेताओं ने इन गानों का जमकर लुत्फ उठाया.

Advertisement
  • June 10, 2017 6:24 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अस्ताना: कजाकिस्तान में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में बॉलीवुड का भी जलवा छाया रहा. समिट में दो पुराने गाने ‘आवारा हूं’ और ‘मेरा जूता है जापानी’ बजाए गए और समिट में आए नेताओं ने इन गानों का जमकर लुत्फ उठाया.
 
यह गाने एससीओ शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल ‘पैलेस ऑफ इंडिपेंडेंस’ में दोपहर लंच के दौरान ये बजाए गए. बता दें कि आवारा हूं गाना साल 1951 में आई फिल्म आवारा का है, जबकि मेरा जूता है जापानी 1955 में बनी फिल्म श्री 420 से है. दोनों फिल्मों में भी राजकपूर लीड रोल में थे. 
 
 
वहीं इस समिट में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान अभिनेता आमिर खान की फिल्म दंगल की काफी प्रशंसा की. उन्होने कहा कि फिल्म काफी अच्छी है और फिल्म के किरदार काफी पसंद आए.
 
 
आपको बता दें कि अस्ताना के शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान को SCO की पूर्ण सदस्यता दी गई है, इसके लिए पीएम मोदी ने आभार जताया है.  वहीं अभी तक SCO के 6 मेंबर (अब 8) चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान थे. इसका हेडक्वार्टर बीजिंग में है. हाल ही में मोदी जब रूस समेत चार देशों के दौरे पर गए थे. प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन ने भारत की SCO में फुल मेंबरशिप को लेकर भरोसा दिया था.

Tags

Advertisement