वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि कतर लंबे समय से आतंकवाद के लिए फंडिंग करता आ रहा है. कतर को आतंकवाद के मुद्दे पर घेरते हुए ट्रंप ने कहा है कि खाड़ी के इस देश को तुरंत ही आतंकवाद के लिए फंडिंग बंद करना चाहिए.
डोनाल्ड ट्रंप ने यह बात रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉज जोहानिस के साथ व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि कतर लंबे समय से आतंकवाद का वित्त पोषण करता आया है, उसे ये सब करना बंद करना होगा, हिंसा का पाठ पढ़ाना बंद करना होगा. इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति ने यह भी आरोप लगाया कि आतंकवाद के लिए सबसे ज्यादा फंडिंग कतर ही कर रहा है.
ट्रंप ने कहा, ‘हमें फैसला करना है कि क्या हमें आसान रास्ता चुनना है या कठिन रास्ता चुनकर जरूरी काम को अंजाम देना है. हमें आतंकवाद के लिए फंडिंग को रोकना है. मैंने फैसला कर लिया है, अब वक्त आ गया है कि कतर आतंकवाद के लिए फंडिंग देना बंद करे.’
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब उनके शीर्ष राजनयिक रैक्स टिलरसन ने सउदी अरब और अन्य देशों से कतर के साथ गतिरोध में नरमी लाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि गतिरोध की वजह से इस्लामिक स्टेट के सफाया के लिए अमेरिका जो सैन्य ऑपरेशन चला रहा है उसमें दिक्कत आ रही है.
वहीं सोमवार को सउदी अरब, यूएई, इजिप्ट और बहरिन ने कतर पर कट्टरपंथी समूहों का साथ देने का आरोप लगाते हुए संबंध खत्म कर लिए हैं.