Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • VIDEO : कीचड़ में फंसी महिला ने जब मौत को दिया मात तो लोगों ने कहा- जाको राखे साइयां मार सके न कोय

VIDEO : कीचड़ में फंसी महिला ने जब मौत को दिया मात तो लोगों ने कहा- जाको राखे साइयां मार सके न कोय

कहते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय. पेरू की इस महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पेरू की राजधानी लीमा के बाहरी इलाके में कीचड़ में फंसी एक महिला ऐसी फंसी कि ऐसा लगा कि अब मौत के मुंह से बच पाना मुश्किल है. कीचड़ तेज गति से बह रहा था, महिला उसमें जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी.

Advertisement
  • June 9, 2017 1:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली :  कहते हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय. पेरू की इस महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पेरू की राजधानी लीमा के बाहरी इलाके में कीचड़ में फंसी एक महिला ऐसी फंसी कि ऐसा लगा कि अब मौत के मुंह से बच पाना मुश्किल है. तेज बहाव वाले कीचड़ में महिला उसमें जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी. 
 
मगर किस्मत अच्छी थी और खुदा बचाने वाला था, जिसके कारण वह महिला तेज बहाव वाले कीचड़ से लकड़ी के लट्ठों को पकड़-पकड़ कर सुरक्षित बाहर निकली. जिन लोगों ने इस दृश्य को देखा सबके रोंगटे खड़े हो गये. कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया. 
 
दरअसल, इस महिला ने जिस तरह से मौत को मात दी है, वह वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला किसी तरह अपने आप को लट्ठों के सहारे बचाते हुए किनारे आती है. मगर किनारे आकर फिर एक बार गिर जाती है. तब वहां मौजूद लोग मदद की हाथ बढ़ाते हैं और उसे सुरक्षित बाहर निकाल लेते हैं.
 
इस वीडियो को यूट्यूब पर syracuse.com चैनल ने अपलोड किया है. ये वीडियो काफी संवेदनशील है यही वजह है कि अब तक इस चमत्कारी वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बताया जा रहा है कि मार्च में पेरू में आये बाढ़ के वक्त की ये घटना है.
 
आप भी देखें ये वीडियो : 

Tags

Advertisement