June 9, 2017 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: जरा सोचिए, आपको कैसा लगेगा जब आप अपने घर के ड्राइंग रूम में पांच फिट से भी ज्यादा लंबे सांप को रेंगता देखें? जाहिर है आप डर के मारे चीख पड़ेंगे लेकिन अमेरिका के नॉर्थ केरोलीना इलाके में रहने वाली सनशाइन मैक्करी अपने घर के ड्राइंग रूम में रेंग रहे पांच फिट से ज्यादा लंबे सांप को देखखर घबराई नहीं बल्कि उन्होंने बड़ी बहादुरी से उस सांप को तकिए के कवर में डाला और फिर उसे खुले मैदान में छोड़ दिया जहां से वो सांप रेंगता हुआ आगे निकल गया.
इस दौरान उन्होंने चार मिनट की वीडियो भी बनाई जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को यूट्यूब पर अबतक करीब साढ़े चार लाख बार देखा जा चुका है वीडियो में सांप को देखखर सनशाइन बिलकुल भी घबराई हुई नजर नहीं आ रही हैं.