Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • SCO सम्मेलन में नवाज के सामने बोले मोदी- आतंकवाद से लड़ाई में सभी देशों का सहयोग जरूरी

SCO सम्मेलन में नवाज के सामने बोले मोदी- आतंकवाद से लड़ाई में सभी देशों का सहयोग जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजाकिस्तान में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद पर बात की. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने ही कहा कि आतंकवाद से लड़ाई के लिए सभी देशों का सहयोग जरूरी है.

Advertisement
  • June 9, 2017 9:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अस्ताना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कजाकिस्तान में आयोजित शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में आतंकवाद पर बात की. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने ही कहा कि आतंकवाद से लड़ाई के लिए सभी देशों का सहयोग जरूरी है. 
 
पीएम मोदी ने कहा, ‘आतंकवाद मानव मूल्यों का सबसे बड़ा दुश्मन है, इसलिए आतंकवाद से लड़ाई में सभी देशों का सहयोग जरूरी है. आतंक के खिलाफ लड़ाई को नई दिशा देगा भारत.’ पीएम ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सभी देशों को साथ आने पर जोर दिया.
 
उन्होंने कहा कि जब तक आतंकियों को ट्रेनिंग, धन उपलब्ध कराने वालों पर रोक नहीं लगेगी तब तक आतंकवाद खत्म नहीं किया जा सकता, इसलिए सबसे पहले आतंकियों को ट्रेनिंग देने वालों पर रोक लगाना होगा. उन्होंने कहा कि एससीओ ने इस दिशा में काफी सराहनीय कार्य किया है.
 
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के सभी देशों के साथ ऐतिहासिक संबंध हैं. उन्होंने पर्यावरण पर भी बात की. पीएम ने कहा, ‘पर्यावरण को बचाने के लिए भी sco के देशों को साथ आना होगा.’
 
बता दें कि पीएम मोदी अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन सम्मिट (SCO) गुरुवार से शुरू हो गया है. गुरुवार को ही अस्ताना ऑपरा लाउंज में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हुई थी. दोनों ने एक-दूसरे से अभिवादन किया और हालचाल पूछा. 

Tags

Advertisement