Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बड़ा झटका, पार्टी को नहीं मिला बहुमत, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बड़ा झटका, पार्टी को नहीं मिला बहुमत, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बड़ा झटका लगा है. मध्यावधि में हुए चुनाव में उनकी कंजर्वेटिव पार्टी संसद में बहुमत साबित करने में असफल रही, जिसके बाद अब विपक्ष थेरेसा से इस्तीफा मांगने लगा है.

Advertisement
  • June 9, 2017 8:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे को बड़ा झटका लगा है. मध्यावधि में हुए चुनाव में उनकी कंजर्वेटिव पार्टी संसद में बहुमत साबित करने में असफल रही, जिसके बाद अब विपक्ष थेरेसा से इस्तीफा मांगने लगा है.
 
अभी तक आए नतीजों से यही लग रहा है कि कंजर्वेटिव पार्टी फिर से सरकार बनाने में नाकाम रहेगी. ब्रिटेन की 650 सीटों में से अभी तक कंजर्वेटिव पार्टी ने 313, लेबर पार्टी ने 260 पर जीत दर्ज की है, लेकिन चुनाव जीतने के लिए 326 सीटों का आंकड़ा पार करना जरूरी होता है. इस हिसाब से अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. वहीं अभी आठ सीटों के नतीजों की घोषणा करना बाकी है.
 
लेबर पार्टी ने थेरेसा मे से पीएम पद छोड़ने की मांग की लेकिन मे ने यह कहते हुए मना कर दिया कि ब्रिटेन में स्थिरता की जरूरत है. थेरेसा मे ने अपनी सीट मैडनहेड पर 37,780 मतों से जीत हासिल कर ली है लेकिन उनकी पार्टी संसद में बहुमत स्थापित करने में नाकाम होती दिखाई दे रही है.
 
बता दें कि ब्रिटेन में आठ जून (गुरुवार) को आम चुनाव हुए थे. ब्रिटेन में कुल 4.58 करोड़ वोटर्स हैं. ब्रिटेन में हर पांच सालों में आम चुनाव होता है. इससे पहले 2015 में चुनाव हुए थे, लेकिन थेरेसा में ने तीन साल बाद ही मध्यावधि में चुनाव करवा दिए. मध्यावधि में हुए चुनाव थेरेसा मे पर ही भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं.
 

Tags

Advertisement