Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • इस देश में हैं ऐसे स्कूल जहां बच्चों से धुलावाए जाते हैं मां-बाप के पैर…

इस देश में हैं ऐसे स्कूल जहां बच्चों से धुलावाए जाते हैं मां-बाप के पैर…

ऐसा कहा जाता है कि घर के बाद बच्चा स्कूल से ज्यादातर चीजें सीखता है. आज आपको एक ऐसा ही उदाहरण बताएंगे जिसे सुनकर आप भी तारीफ करेंगे. आपको ऐसे स्कूलों के बारे में बताएंगे जहां महीने में एक दिन स्पेशल होता है और इस दिन सभी बच्चों के मां-बाप को स्कूल बुलाया जाता है और बच्चों से उनके माता-पिता के पैर धुलवाएं जाते हैं.

Advertisement
  • June 9, 2017 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ऐसा कहा जाता है कि घर के बाद बच्चा स्कूल से ज्यादातर चीजें सीखता है. आज आपको एक ऐसा ही उदाहरण बताएंगे जिसे सुनकर आप भी तारीफ करेंगे. आपको ऐसे स्कूलों के बारे में बताएंगे जहां महीने में एक दिन स्पेशल होता है और इस दिन सभी बच्चों के मां-बाप को स्कूल बुलाया जाता है और बच्चों से उनके माता-पिता के पैर धुलवाएं जाते हैं.
 
इतने संस्कारों वाला यह स्कूल भारत में नहीं बल्कि दूसरे देश में है. यह स्कूल इंडोनेशिया में हैं. हर स्कूल में बच्चों से उनके माता-पति  ताकि यह बच्चे अपने माता पिता की सेवा करना ना भूलें. जिसका नतीजा है कि आज इंडोनेशिया में एक भी वृद्ध आश्रम नहीं है.
 
इंडनोशिया के स्कूलों में बच्चों से माता-पिता के पैर छुआना ना तो कोई नियम है और ना ही कोई परंपरा, जैसा कि हमारे यहां कुछ लोग मान बैठे हैं. यह नैशनल स्काउट्स द्वारा बीते साल मदर्स डे पर आयोजित किया गया एक इवेंट भर था. इसके पीछे कई मकसद थे, जिनमें से बच्चों में माता-पिता के प्रति सम्मान के भाव को और बढ़ाना प्रमुख मकसद था. इसी तरह साल 2015 में पेंटिंग कॉम्पिटिशन आयोजित किया गया था. 
 
इस दिन के लिए कोई खास दिन नहीं बनाया गया जब बच्चों से कहा जाता है कि हम तुम्हारे माता-पिता को बुला रहे हैं, उनके पैर साफ करो, इससे उनका सम्मान होगा.
 
ऐसा भी कहा जाता है कि स्कूल में बच्चे को जो शिक्षा मिलती है वह जीवन भर उसके साथ रहता है. पेरेंट्स टीचर की मीटिंग तो आम बात है लेकिन इस तरह बच्चों को संस्कारी बनाना यह हर जगह के लोगों को एक बड़ी सीख भी देता है.

Tags

Advertisement