अस्ताना: कजाकिस्तान के अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन सम्मिट (SCO) गुरुवार से शुरू हो गया है. अस्ताना ऑपरा लाउंज में प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ की मुलाकात हुई. दोनों ने एक दूसरे से अभिवादन किया और हालचाल पूछा. बता दें कि दोनों राष्ट्रध्यक्षों की मुलाकात पर सस्पेंस बना हुआ था.
नवाज शरीफ के ऑपरेशन के बाद पीएम मोदी की ये पहली मुलाकात थी. पीएम मोदी ने नवाज से सेहत के बारे में जानकारी ली और उनकी मां और परिवार का हालचाल पूछा. खबर है कि अस्ताना में पीएम मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मिलेंगे.
भारत-पाक बने SCO के मेंबर
विदेश मामलों में भारत को बड़ी कामयाबी मिलने जा रही है. भारत, शंघाई सहयोग संगठन यानी SCO का फुल टाइम मेंबर बनने जा रहा है. कजाकस्तान की राजधानी अस्ताना में 2 दिनों का SCO समिट होने जा रहा है. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान को भी SCO का मेंबर बनाया जाएगा. विश्व की जनसंख्या का 40 फीसदी हिस्सा SCO देशों में निवास करती है, जबकि विश्व जीडीपी में इसका योगदान 20 फीसदी है.
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय यात्रा से पहले कहा है कि वह SCO से जुड़े देशो के साथ संबध प्रागाढ़ करने के लिए उत्सुक हैं. पीएम ने बुधवार को ही समिट में जाने से पहले ही कहा कि मैं SCO के साथ जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हूं. इससे हमें आर्थिक क्षेत्र, संपर्क, आतंकवाद रोधी सहयोग और कई अन्य चीजों में सहयोग मिलेगा.
क्यों अहम है SCO ?
व्यापार, कम्यूनिकेशन, ऊर्जा, बैंकिंग के मामलों में सदस्य देशों का सहयोग मिलेगा
चीन, रूस, कजाकस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान SCO के सदस्य देश
सदस्य देशों के बीच सैन्य सहयोग भी होता है
आतंकवाद के खिलाफ भी SCO के सदस्य देश साथ मिलकर काम करते हैं
विश्व की जनसंख्या का 40 फीसदी हिस्सा SCO देशों में निवास करती है