Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • म्यांमार : 116 यात्रियों को ले जा रहे सेना के लापता विमान का मलबा समुद्र में मिला

म्यांमार : 116 यात्रियों को ले जा रहे सेना के लापता विमान का मलबा समुद्र में मिला

म्यांमार में एक सैन्य विमान के लापता हो जाने संबंध में बड़ी खबर आई है. न्यूज एजेंसी AFP ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी है कि सैनिक विमान का मलबा समुद्र में मिला है. बता दें कि इस सैन्य विमान में करीब 116 लोग सवार थे, जो लापता बताये जा रहे थे.

Advertisement
  • June 7, 2017 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वर्मा : म्यांमार में एक सैन्य विमान के लापता हो जाने संबंध में बड़ी खबर आई है. न्यूज एजेंसी AFP ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी है कि सैनिक विमान का मलबा समुद्र में मिला है. बता दें कि  इस सैन्य विमान में करीब 116 लोग सवार थे, जो लापता बताये जा रहे थे.
 
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की पुष्टि की थी. जिसके मुताबिक, इस सैन्य विमान में 116 लोग लाये जा रहे थे. बताया जा रहा है कि इसमें सैनिक के परिवार वाले सवार थे. ये घटना बुधवार दोपहर की है. 
 
बताया जा रहा है कि सैनिक विमान म्यांमार के दक्षिणी शहर मेरगुई और यंगून के बीच बुधवार दोपहर को लापता हो गया था. इसकी जानकारी वहां के सेना प्रमुख ने दी है. 
 
हालांकि, सवार यात्रियोें को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं है. यात्रियों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. 
 
 

Tags

Advertisement