Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में मिलिट्री बेस बनाएगा चीन, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

पाकिस्तान में मिलिट्री बेस बनाएगा चीन, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से जारी एक रिपोर्ट से भारत की चिंताएं बढ़ सकती है. पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि चीन जल्द ही पाकिस्तान में सैन्य बेस बना सकता है, चीन के इस कदम से भारत के लिेए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Advertisement
  • June 7, 2017 8:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से जारी एक रिपोर्ट से भारत की चिंताएं बढ़ सकती है. पेंटागन ने अपनी रिपोर्ट में आशंका जताई है कि चीन जल्द ही पाकिस्तान में सैन्य बेस बना सकता है, चीन के इस कदम से भारत के लिेए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
 
पेंटागन ने अमेरिकी कांग्रेस में पेश की गई अपनी 97 पेज की रिपोर्ट में कहा है कि 2016 में चीन की सेना को काफी अनुदान मिला था. जिससे उसका बजट 180 बिलियन डॉलर के पार जा चुका है. यह चीन के रक्षा बजट जो कि 140 बिलियन डॉलर है, से ज्यादा है.
 
बता दें कि चीन इन दिनों विदेशों में अपने ज्यादा से ज्यादा सैन्य अड्डे बनाने की कोशिश कर रहा है. चीन ने हाल ही में अफ्रीका के एक देश जबूटी में अपना मिलिटरी बेस स्थापित किया है. जबूटी में चीन द्वारा नौसैनिक अड्डा बनाए जाने से भारत की चिंताएं काफी बढ़ गई हैं. इसका कारण जबूटी की भौगोलिक स्थिति है.  
 
हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिमी मुहाने पर जिबूती में चीन की पोजीशन से भारत पहले से ही चिंतित है क्‍योंकि यह भी चीन की ‘पर्ल ऑफ स्ट्रिंग’ योजना का ही है. इस योजना के तहत महासागर के चारों ओर चीन की मिलिट्री एलायंस और बेस स्‍थापित करने की योजना है.

Tags

Advertisement