नई दिल्ली : सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात समेत 4 अरब देशों ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ सभी प्रकार के संबंध तोड़ लिये हैं. साथ ही कतर को अरब देशों के संगठन ‘अरब गठबंधन’ से भी बाहर कर दिया गया है. कतर के साथ संबंध तोड़ने वाले देशों में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिश्र शामिल हैं.
इन चारों देशों ने कतर के साथ न केवल अपने कूटनीतिक और राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं, बल्कि हवाई व समुद्री संपर्क तोड़ने का भी ऐलान किया है. जहां एक ओर मिस्र ने कतर पर आतंकवादी संगठनों को समर्थन देने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर यूएई का आरोप है कि कतर पूरे पश्चिम एशिया क्षेत्र की सुरक्षा को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है.
आज सोमवार को बहरीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह कतर की राजधानी दोहा से 48 घंटे के अंदर अपने राजनयिक मिशन को वापस बुला रहा है और इसी अवधि में कतर के सभी राजनयिकों को बहरीन छोड़ देना चाहिए. मंत्रालय ने बयान में कहा कि कतर के सभी नागरिक दो हफ्तों में बहरीन छोड़ दें और दोनों के बीच हवाई और समुद्री यातायात बाधित रहेगा. बहरीन ने कतर पर अपने आंतरिक मामलों में दखलंदाजी करने का भी आरोप लगाया है.
बता दें कि शनिवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में तीन हमलावरों ने हमला किया जिससे कम से कम सात व्यक्तियों की मौत हो गई और 48 लोग घायल हो गए. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आइएसआइएस ने ली है. कतर पर आरोप है कि उसने कथित तौर पर इस हमले का समर्थन किया.