Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • विश्व बैंक ने बताया कि भारत को नोटबंदी से क्या फायदा मिला, पढ़ें

विश्व बैंक ने बताया कि भारत को नोटबंदी से क्या फायदा मिला, पढ़ें

विश्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी सफल रही तो इससे राजस्व को बढ़ाने में मदद मिलेगी

Advertisement
  • June 4, 2017 3:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली: मोदी सरकार के नोटबंदी फैसले को लेकर विश्व बैंक का रिपोर्ट आया है. विश्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी सफल रही तो इससे राजस्व को बढ़ाने में मदद मिलेगी. विश्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटबंदी की सफलता से ज्यादा से ज्यादा लोग टैक्स के दायरे में आ सकेंगे.

भारत ने नोटबंदी और एमनेस्टी स्कीम के जरिए अघोषित आय को टैक्स के दायरे में लाने में सफलता हासिल की है. कुल टैक्स रेवेन्यू, राज्यों के शेयर के साथ-साथ बजट में तय किए गए लक्ष्य 10.8 प्रतिशत को पार कर 11.3 फीसदी तक पहुंच गया. इसकी वजह यह थी कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर उम्मीद से ज्यादा एक्साइज ड्यूटी का कलेक्शन किया गया.

ये भी देखें- VIDEO : इस देश ने लाया दुनिया का पहला वर्चुअल रेलवे ट्रैक, जिस पर सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें

विश्व बैंक ने यह टिप्पणी इंडियाज ग्रेट करेंसी एक्सचेंज नाम के चैप्टर में की है. विश्व बैंक ने कहा है कि नोटबंदी के जरिए अघोषित आय को टैक्स के दायरे में सफलता मिलती है तो फिर यह स्थिति हमेशा के लिए हो सकती है.

साथ में विश्व बैंक का मानना है कि नोटबंदी से सरकार अर्थव्यवस्था को नियमित और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ सकती है. बता दें कि मोदी सरकार से पिछेल 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने का फैसला किया था. 

Tags

Advertisement