VIDEO : इस देश ने लाया दुनिया का पहला वर्चुअल रेलवे ट्रैक, जिस पर सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें
VIDEO : इस देश ने लाया दुनिया का पहला वर्चुअल रेलवे ट्रैक, जिस पर सरपट दौड़ेंगी ट्रेनें
तकनीक इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि अब इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं दिखता. कल तक जो चीजें असंभव सपने की तरह लगती थी, आज तकनीक ने उन सपनों को साकार कर दिया है. जी हां, अब ट्रेन लोहे की पटरियों पर नहीं चेलेगी, बल्कि अब ट्रेन वर्चुअल रेलवे ट्रैक पर चलेगी. खास बात ये है कि ये पटरियां आपको दिखाई ही नहीं देंगी.
June 4, 2017 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : तकनीक इतनी तेजी से विकसित हो रही है कि अब इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं दिखता. कल तक जो चीजें असंभव सपने की तरह लगती थी, आज तकनीक ने उन सपनों को साकार कर दिया है. जी हां, अब ट्रेन लोहे की पटरियों पर नहीं चेलेगी, बल्कि अब ट्रेन वर्चुअल रेलवे ट्रैक पर चलेगी. खास बात ये है कि ये पटरियां आपको दिखाई ही नहीं देंगी.
दरअसल, ऐसा संभव हो पाया है चीन में. चीन में अब जल्द ही बिना पटरियों के ही ट्रेनें चलेंगी. चीन में ट्रेनें वर्चुअल यानी कि अदृश्य रेलवे ट्रैक पर चलेंगी, जिसकी एक झलक चीन ने दुनिया को दिखा दी है.
चीन के इस विशेष ट्रेन सेवा का नाम ऑटोनोमस रैपिड ट्रांजिट रखा है, जिसकी एक झलक दो जून को दिखाई गई. यह ट्रेन 32 मीटर लंबी है और 3.4 मीटर ऊंची है.
इतना ही नहीं, इसकी स्पीड भी काफी शानदार बताई जा रही है. ये ट्रेन 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में कुछ ऐसे विशेष सेंसर लगे हैं जो कि सड़क की लंबाई-चौड़ाई और विस्तार को खुद ही भांप लेंगे. सेंसर की वजह से पटरी की कोई जरूरत नहीं होगी.
बिना ट्रैक के चलने वाली इस विशेष ट्रेन में 307 यात्री बैठ सकते हैं. ये बिल्कुल बस की तरह ही दिख रही है. खास बात ये है कि ये ट्रेन आम सड़क पर भी आसानी से चलेगी. अभी इसका पहला ट्रायल किया गया है. मगर बताया जा रहा है कि इसे साल 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा.