Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ब्रिटेन : भारत-पाक मैच से पहले लंदन ब्रिज और बरो मार्केट में आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

ब्रिटेन : भारत-पाक मैच से पहले लंदन ब्रिज और बरो मार्केट में आतंकी हमला, कई लोगों की मौत

भारत-पाक मैच से पहले इंग्लैंड में दो स्थानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सात लोगों की मारे जाने की आशंका है. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है. इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा और अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन को हरसंभव मदद का वादा किया है.

Advertisement
  • June 4, 2017 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लंदन : भारत-पाक मैच से पहले इंग्लैंड में दो स्थानों पर आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में सात लोगों की मारे जाने की आशंका है. वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है. इंग्लैंड की प्रधानमंत्री थेरेसा और अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद से निपटने के लिए ब्रिटेन को हरसंभव मदद का वादा किया है.
 
यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है और बड़ी संख्या में दूसरे देशों के लोग यहां पहुंचे हैं. पहला हमला लंदन ब्रिज पर उस समय हुआ जब एक वैन ने वहां पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारनी शुरू कर दी. घटना के बाद लंदन ब्रिज बंद कर दिया गया है. सूचना के बाद लंदन पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंच गई.
 
दूसरी वारदात शहर की बॉरो मार्केट (ब्रिज के ही नजदीक एक रेस्तरां) में हुई. एक युवक ने वहां खाना खा रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया है. इस घटना में दो लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. साथ ही यहां के वॉक्सहॉल इलाके में गोलीबारी के समाचार हैं. 
 
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री लंदन ब्रिज पर हुई घटना पर नज़र रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री थेरसा मे ने इसके लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई है.
 
 
बता दें कि दो हफ्ते पहले मैनचेस्टर में आतंकी हमला हुआ था. वहां एक आत्मघाती हमलावर ने एरिना ग्रेंड में कंसर्ट के दौरान खुद को उड़ा लिया था. उसमें 23 लोगों की जान चली गई थी. बता दें कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच बर्मिंघम में मैच भी खेला जाना है. यह मैच दोपहर तीन बजे है.

Tags

Advertisement