Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

फ्रांस पहुंचे पीएम मोदी, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की विदेश यात्रा के चौथे और अंतिम चरण में अब फ्रांस पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. वह यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा होगी.

Advertisement
  • June 3, 2017 4:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पेरिस : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार देशों की विदेश यात्रा के चौथे और अंतिम चरण में अब फ्रांस पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का पेरिस एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत किया गया. वह यहां राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे. दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच आपसी हितों के मुद्दों पर चर्चा होगी.
 
इससे पहले पीएम मोदी ने रूस में सेंट पीट्सबर्ग में यूनाइटेड नेशन के सेक्रेटरी एंटोनियो गुटरीस से मुलाकात की. दोनों में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. रूस के सेंट पीट्सबर्ग में इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है.
 
 
उन्होंने कहा, ‘भारत में बड़े सुधार हुए हैं. मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस की बात को लेकर सरकार चल रही है. हम एक जुलाई से GDP लागू करेंगे.’ इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करने के अलावा पीएम मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की.
 
रूस में पीएम मोदी ने सेंट पीट्सबर्ग में एक बौद्ध मंदिर में पूजा की और यहां के मुख्य पुजारी से भी मिले. पीएम मोदी ने सेंट पीट्सबर्ग के हर्मिटेज म्यूजियम का दौरा किया. मोदी ने विश्व प्रसिद्ध इस म्यूजियम का घूम-घूम कर मुआयना किया.

Tags

Advertisement