Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने वाले पीएम मोदी से जब रिपोर्टर ने पूछा- क्या आप ट्विटर पर हैं

‘डिजिटल इंडिया’ को बढ़ावा देने वाले पीएम मोदी से जब रिपोर्टर ने पूछा- क्या आप ट्विटर पर हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में करोड़ों फॉलोवर्स होने और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के बावजूद अगर कोई रिपोर्टर उनसे यह पूछे कि क्या आप ट्विटर पर हैं तो यह काफी ताज्जुब की बात है.

Advertisement
  • June 2, 2017 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया में करोड़ों फॉलोवर्स होने और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के बावजूद अगर कोई रिपोर्टर उनसे यह पूछे कि क्या आप ट्विटर पर हैं तो यह काफी ताज्जुब की बात है.
 
ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले पीएम मोदी के बारे में आपको यह सुनकर भले ही अजीब लग रहा होगा लेकिन यह बिल्कुल सच है. दरअसल नेशनल ब्रॉडकास्टिंग कंपनी (एनबीसी) की रिपोर्टर मेगिन केली बिना तैयारी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लेने पहुंची और इंटरव्यू के दौरान यह सवाल पूछ लिया.
 
यह सवाल सुनकर खुद पीएम मोदी भी हैरान हो गए और हंसने लगे. रिपोर्टर मेगिन केली ने पीएम मोदी से सवाल पूछा कि क्या आप ट्वीटर पर हैं? रिपोर्टर के इस सवाल पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.
 
मोदी और रिपोर्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं तो वहीं कुछ इस सवाल पर गुस्सा निकाल रहे हैं कि रिपोर्टर को इतना भी नहीं पता.
 
 
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दुनिया के तीसरे बड़े नेता हैं और मोदी के ट्विटर पर 30.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार देशों की यात्रा पर हैं. मोदी गुरुवार को रुस में थे और वहां रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मिले. इस दौरान पीएम ने कई और प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. उसी दौरान यह वाक्या देखने को मिला.
 

Tags

Advertisement