सेंट पीटर्सबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त चार देशों की विदेश यात्रा के तीसरे चरण में रूस में हैं. पीएम मोदी आज रूस के सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में शिरकत करेंगे. मोदी पहली बार इस फोरम में बतौर गेस्ट हिस्सा ले रहे हैं.
फोरम में हिस्सा लेने के बाद ही आज पीएम मोदी रूस से फ्रांस की राजधानी पेरिस के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां 3 जून को फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे.
सेंट पीट्सबर्ग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी कॉन्स्टेंटिन पैलेस में टहलते हुए नजर आए. दोनों के बीच कई अहम मसलों पर चर्चा हुई.सेंट पीट्सबर्ग में पीएम नरेंद्र मोदी शहीद स्मारक भी पहुंचे और यहां उन्होंने शहीद वेदी पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
भारत और रूस के बीच हुई शिखर वार्ता में परमाणु रिएक्टरों के निर्माण सहित 5 समझौतों पर हस्तक्षर हुए. इस संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बृहस्तपतिवार को साझा घोषणापत्र जारी किया. जिसमें तमिलनाडू के कुडनकुलम न्यूक्लियर प्लांट की यूनिट 5 और 6 का निर्माण करने में रूस मदद करेगा.