Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • कराची में सड़ांधः पाकिस्तान सचमुच नर्क बन गया है !

कराची में सड़ांधः पाकिस्तान सचमुच नर्क बन गया है !

पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में दो दिन से सड़ांध फैली हुई है. कराची में पॉश इलाकों के लोग भी बदबू से परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि कराची शहर जहन्नुम बन चुका है.

Advertisement
  • June 1, 2017 3:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कराची: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और औद्योगिक राजधानी कहे जाने वाले कराची में दो दिन से सड़ांध फैली हुई है. कराची में पॉश इलाकों के लोग भी बदबू से परेशान हैं. उन्हें लग रहा है कि कराची शहर जहन्नुम बन चुका है.
 
बदबू कैसी ?
पाकिस्तान के न्यूज़ वेबसाइट डॉन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार यानी 31 मई की शाम से कराची की हवा में बदबू फैलनी शुरू हुई. पहले लोगों ने समझा कि उनके घर में कोई चूहा मर गया है. चूहे की लाश तलाशने का सिलसिला जब घर-घर में शुरू हुआ, तब खुलासा हुआ कि बदबू किसी एक घर या गली में नहीं, बल्कि कराची शहर के काफी बड़े इलाके में फैली हुई है.
 
 
मास्क लगाकर भी सांस लेना दूभर
बदबू इतनी तेज थी कि लोग मुंह पर पहले कपड़ा बांधने को मजबूर हुए, बाद में मास्क लगाना पड़ा. हालांकि सांस लेना दूभर ही रहा, क्योंकि सड़ांध मास्क पार करके भी नाक में दाखिल होती रही.
 
 
कराची के अफसर बेखबर, सोशल मीडिया पर कानाफूसी
कराची के पॉश कहे जाने वाले गुलिस्तान-ए-जौहर, गुलशन-ए-इकबाल, नाज़िमाबाद और डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी जैसे मुहल्लों से दुर्गंध की खबरें लगातार आ रही हैं. फेसबुक पर कराची के लोगों ने हालात अपडेट नाम का ग्रुप बना लिया है, जिस पर इस बात की कानाफूसी चल रही है कि बदबू किसकी है? हालांकि कराची शहर के मालिक-मुख्तार 24 घंटे बाद भी बेखबर हैं कि शहर सड़ांध का शिकार हो चुका है.
 

Tags

Advertisement