नई दिल्ली : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारतीय दूतावास को निशाना बनाकर बम धमाके की खबरें आ रहीं हैं. इस धमाके में 50 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 60 लोग घायल हैं. घायलों का नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अफगानी मीडिया के अनुसार धमाका बुधवार सुबह भारतीय दूतावास से करीब 50 मीटर दूर हुआ.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय दूतावास की इमारत को नुकसान पहुंचा है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय स्टाफ और राजनयिक भी सुरक्षित हैं. हालांकि दूतावास में किसी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. धमाका इतना तेज था की इसकी वजह से दूतावास की इमारत की सभी खिड़कियां टूट गईं और इमाराम को अच्छा खासा नुकसान पहुंचा है.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के वजीर अकबर खान इलाके में ये जबर्दस्त बम धमाका हुआ. टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक यह धमाका जर्मन मिशन के पास हुआ, ब्लास्ट के बाद घटना स्थल पर पुलिस की टीम पहुंचकर जांच में जुट चुकी है. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस बम धमाके का जिम्मा नहीं लिया है.