दुनिया की सबसे वजनी महिला ने 25 सालों में पहली बार खाया खुद से खाना

दुनिया की सबसे वजनी महिला की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. हाल ही में भारत में वजन घटाने की सर्जरी करवाने वाली इमान अहमद ने बीते 25 सालों में पहली बार खुद से खाना खाया है. इमान को हाल ही में अबु धाबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
दुनिया की सबसे वजनी महिला ने 25 सालों में पहली बार खाया खुद से खाना

Admin

  • May 29, 2017 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे वजनी महिला की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. हाल ही में भारत में वजन घटाने की सर्जरी करवाने वाली इमान अहमद ने बीते 25 सालों में पहली बार खुद से खाना खाया है. बता दें कि इमान को हाल ही में अबू धाबी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि इमान इतनी ज्यादा मोटी हैं कि पहले न तो वो ठीक से बोल पाती थीं, बल्कि खुस से खाना-पीना भी वो नहीं कर पाती थीं. हाल ही में मुंबई से उन्हें दुबई शिफ्ट किया गया है, जहां डॉ. नहाद हलवा की अध्यक्षता में बुर्जेल अस्पताल के बीस डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.
 
डॉक्टरों का कहना है कि इलाज के बाद इमान की शारीरिक और मानसिक स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं. अब वो बोलने भी लगी है. जबकि पहले उन्हें बोलने में भी काफी परेशानी होती थी.
 
बताया जा रहा है कि 36 वर्षीय इमान जिनका वजन 500 किलोग्राम से भी अधिक था, उनकी सेहत में अब निरंतर सुधार हो रहा है. इतना ही नहीं अब वो मुस्कुरा रही हैं, टीवी देख पा रही हैं और मिलने आने वाले लोगों के साथ बात-चीत भी आसानी से कर रही हैं.  
 
गौरतलब है कि इमान अहमद को पहले वजन घटाने की सर्जरी के लिए मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और उसके बाद 4 मई को अबू धाबी के बुर्जेल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. 

Tags

Advertisement