नई दिल्ली: यूएस वीजा को लेकर ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. जबकि भारत पर मेहरबानी दिखी है. अमेरिकी राष्ट्रपति की यात्रा प्रतिबंध वाले देशों की सूची में पाकिस्तान का नाम नहीं होने के बाद भी पाकिस्तानी नागरिकों को मंजूर किए गए अमेरिकी वीजा की संख्या में 40 प्रतिशत की कमी आई है.
दूसरी ओर भारत के गैर आव्रजन अमेरिकी वीजा की संख्या में पिछले साल की मासिक तुलना में इस साल मार्च और अप्रैल में 28 प्रतिशत की बृद्दि हुई है. पाकिस्तानी मीडिया में अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से जारी डाटा के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तानियों को मिलने वाले गैर आव्रजन वीजा में इस साल मार्च और अप्रैल में 2016 के मासिक औसत की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आई है.
ये भी पढ़ें- अमेरिका : अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स में इन चीजों के इस्तेमाल पर लगेगा बैन !
पाकिस्तानी मीडिया के आंकड़ो के मुताबित ट्रंप प्रशासन ने इस साल अप्रैल में 3925 और मार्च में 3973 वीजा जारी किए गए हैं. जबकि पिछले साल ओबामा प्रशासन ने मासिक औसत 6553 के साथ पाकिस्तानियों को कुल 78,637 गैर आव्रजन वीजा जारी किए थे.
जो की इस साल का लगभग दोगुना था.जबकि आंकड़ों के अनुसार भारतीय नागरिकों को इस साल अप्रैल में 87,049 वीजा जबकि इस साल मार्च में 97,925 वीजा मंजूर किए गए हैं. बता दें कि पिछले साल भारत के नागरिकों को हर महीने औसत रूप से 72082 गैर आव्रजन वीजा मंजूर हुए थे.
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…
पिछले मंगलवार रात लगी आग में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई…
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…