Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • फिलिपिंस के राष्ट्रपति ने दिया चौंकाने वाला बयान- ‘तीन महिलाओं से रेप कर सकते हैं सैनिक’

फिलिपिंस के राष्ट्रपति ने दिया चौंकाने वाला बयान- ‘तीन महिलाओं से रेप कर सकते हैं सैनिक’

एक बार फिर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे विवादों में घिरने के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बात कही जिसे सुनने के बाद आपके भी पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी.

Advertisement
  • May 28, 2017 5:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मनीला : एक बार फिर फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे विवादों में घिरने के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बात कही जिसे सुनने के बाद आपके भी पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी.
 
बलात्कार को लेकर किए गए एक मजाक के बाद से चारो-तरफ उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. गौरतलब है कि मार्शल लॉ लगाने के बाद वह सैनिकों के मनोबल को बढ़ाने के लिए गए थे. सैनिकों से मिलने के बाद उन्होंने आतंकियों का सफाया करने के आदेश दिए.
 
रोड्रिगो डुटार्टे को शायद बलात्कार एक मजाक लगता है. सैन्य शिविर को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि सैनिकों को तीन महिलाओं के साथ बलात्कार(रेप) करने की इजाजत है. उन्होंने आगे कहा कि वह किसी के भी घर की तलाशी ले सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं. इन कामों के लिए उन्हें पूरी छूट है.
 
रोड्रिगो डुटार्टे ने मजाकिया तौर पर कहा कि ‘मार्शल लॉ के दौरान अगर सैनिक तीन रेप कर देते हैं तो में आपके लिए जेल जला जाउंगा’. लोगों का कहना है कि वह अपने इस तरह के बयान से सैनिकों को रेप के लिए उकसा रहे हैं. गौरतलब है कि ऐसा दूसरी बार हुआ है जब उन्होंने बलात्कार को लेकर ऐसी टिप्पणी की है.
 
 
 
 

Tags

Advertisement