Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान ने हिजबुल कमांडर सबजार की मौत को बताया ‘न्यायविरोधी’, UN से की हस्तक्षेप की अपील

पाकिस्तान ने हिजबुल कमांडर सबजार की मौत को बताया ‘न्यायविरोधी’, UN से की हस्तक्षेप की अपील

हिजबुल कमांडर सबजार अहमद की मौत से पाकिस्तान काफी दुखी है. सबजार की मौत के बाद पाकिस्तान का आतंकी प्रेम एक बार फिर जाग गया है. पड़ोसी देश ने हिजबुल कमांडर की मौत को न्यायविरोधी बताते हुए इस मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की अपील की है.

Advertisement
  • May 28, 2017 4:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद : हिजबुल कमांडर सबजार अहमद की मौत से पाकिस्तान काफी दुखी है. सबजार की मौत के बाद पाकिस्तान का आतंकी प्रेम एक बार फिर जाग गया है. पड़ोसी देश ने हिजबुल कमांडर की मौत को न्यायविरोधी बताते हुए इस मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की अपील की है.
 
पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना की ओर से की गई कार्रवाई की निंदा की है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतर्राष्ट्रीय समुदायों से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरताज अजीज ने भारतीय सेना की कार्रवाई को न्यायविरोधी बताते हुए कहा है कि कश्मीर के पुलवामा और बारामूला में भारतीय सेना ने 12 लोगों मौत के घाट उतारा है जो कि न्यायविरोधी और निंदनीय है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीज ने अंतर्राष्ट्रीय समुदायों से इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए अपील की है और कहा है कि भारतीय सेना असहाय कश्मीरियों की निर्मम हत्या कर रही है जिस पर रोक लगाई जाए.
 
 
बता दें कि पाकिस्तान ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद भी भारत का विरोध किया था. पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में बुरहान वानी को कश्मीर के युवाओं की आवाज बताया था.
 
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों के साथ हो रही मुठभेड़ में टॉप हिजबुल कमांडर सबजार अहमद और उसके दो साथियों को मौत के घाट उतार दिया था. सबजार को बुरहान वानी का करीबी माना जाता था.

Tags

Advertisement