Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • IT सिस्टम में खराबी के बाद ब्रिटिश एयरवेज की सभी उड़ाने रद्द

IT सिस्टम में खराबी के बाद ब्रिटिश एयरवेज की सभी उड़ाने रद्द

ब्रिटेन की सबसे बड़ी एयरलाइन के आईटी सिस्टम में खराबी के चलते शनिवार को लंदन के हीथ्रो और गैटविक हवाई अड्डों से सभी उड़ाने रद्द करने का फैसला लिया है.

Advertisement
  • May 27, 2017 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ब्रिटेन की सबसे बड़ी एयरलाइन के आईटी सिस्टम में खराबी के चलते शनिवार को लंदन के हीथ्रो और गैटविक हवाई अड्डों से सभी उड़ाने रद्द करने का फैसला लिया है. एयरलाइन ने यह फैसला आईटी सिस्टमों में खराबी के बाद लिया है. एयरवेज ने उड़ानों को रद्द करने के बाद अपने सभी यात्रियों से माफी मांगी है.
 
साथ में जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है.  हीथ्रो एयरपोर्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ब्रिटिश एयरवेज की सभी सर्विसेज बंद कर दी गई हैं. अभी तक हीथ्रो, गैटविक और बेलफास्ट एयरपोर्ट से उड़ाने रद्द होने की खबर है.
 
हालाकि एयरलाइन ने यह बताने से इनकार किया है कि आईटी सिस्टम में किस प्रकार की खराबी है और इसे कब तक सुधार लिया जाएगा. एयरलाइन के कंप्यूटर में खराबी पिछले साल जुलाई और सितंबर में भी आई थी, जिसके बाद पैसेंजर्स को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.
 
उस समय ब्रिटिश एयरवेज की ऑनलाइन चेकिंग सिस्टम में दिक्कत आई थी. यह ब्रिटेन की सबसे बड़ी एयलाइन है लेकिन पैसेंजर्स ट्रैवल के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है जबकि इजीजेट एयरलाइन पहले स्थान पर है. एयरलाइन की ओर से सभी उड़ाने रद्द करने के फैसले के बाद यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. 
 

Tags

Advertisement