इस्लामाबाद: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कुलभूषण जाधव को तुरंत फांसी पर चढ़ाने की मांग की गई है. पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ता ने कहा है कि आर्मी कोर्ट में दोषी साबित होने के बाद कुलभूषण जाधव ने फांसी की सजा के खिलाफ तय समय सीमा में कोई अपील नहीं की, लिहाजा उन्हें तुरंत फांसी पर चढ़ाया जाए.
याचिकाकर्ता ने कहा कि कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान के कानून के मुताबिक काउंसुलर एक्सेस नहीं दी गई और इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का आदेश मानने के लिए पाकिस्तान बाध्य नहीं है. इसलिए कुलभूषण जाधव को तुरंत फांसी पर लटकाया जाए.
गौरतलब है कि 18 मई को संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को मिली फांसी की सजा पर रोक लगाते हुए उन्हें काउंसुलर एक्ससे देने का आदेश दिया था लेकिन पाकिस्तान ने इसे मामने से मना कर दिया. ऐसे में एक बार फिर कुलभूषण जाधव की जान खतरे में है.