नई दिल्ली : पाकिस्तान पर भारत के खौफ का असर साफ तौर पर दिखने लगा है. पाकिस्तान ने अपने चालू वित्त वर्ष के रक्षा बजट में करीब 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. पाक वित्त मंत्री इशाक डार ने इस बात कि जानकारी देते हुए कहा कि हमने अपना रक्षा बजट 86000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 92000 करोड़ रुपये कर दिया है, यानि इस साल रक्षा बजट में 6000 करोड़ की बढोत्तरी की गई है.
ऐसा माना जा रहा है कि भारत से बढ़ते तनाव के चलते ही पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में यह इजाफा किया है. इसके अलावा इशाक डार ने अपने बजट भाषण में चीन के साथ बन रहे आर्थिक कॉरिडोर के लिए भी 180 बिलियन डॉलर देने का एलान किया है.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वित्तमंत्री इशाक डार ने वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया. जिसके अनुसार पाकिस्तान का पूरा बजट करीब 4.75 ट्रिलियन डॉलर का है. 2017-18 के लिए रक्षा बजट में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है, जबकि वर्ष 2015-16 में पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में करीब 15 फीसद की वृद्धि की थी.
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से पिछले कुछ महीनों से लगातार सीज फायर का उल्लंघन होता रहा है. इसके अलावा बीते कुछ वक्त में घुसपैठ की कोशिश भी पहले के मुकाबले ज्यादा हो गई हैं. हाल ही में भी पाकिस्तान के कुछ चौकियों को भारत द्वारा उड़ाया गया था.