Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • सीरिया: हवाई हमले में बच्चों समेत 100 लोगों की मौत

सीरिया: हवाई हमले में बच्चों समेत 100 लोगों की मौत

अमेरिका के नेतृत्व में पूर्वी सीरिया के इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर पर हवाई हमले में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. यह हमला गुरुवार शाम से किया जा रहा है.

Advertisement
  • May 26, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अमेरिका के नेतृत्व में पूर्वी सीरिया के इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर पर हवाई हमले से 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. यह हमला गुरुवार शाम से किया जा रहा है.
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हवाई हमला डेर अल-जोर प्रांत के मयादीन शहर में आइएस के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया. सीरिया के तेल से संपन्न पूर्वी देइर एजोर प्रांत के मयादीन शहर की आवासीय इमारतों पर गुरुवार को लगातार कई हमले किए गए. 
 
बताया जा रहा है कि मरने वालों में आईएस लड़ाकों के 26 से ज्यादा रिश्तेदार भी शामिल हैं जिनमें सीरीयाई और मोरक्को मूल की महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. इसके एक दिन पहले रक्का में अमेरिकी गठबंधन सेना ने हवाई हमला किया था. इसमें भी 16 लोगों की मौत हो गई थी.
 
वहीं इसी साल 23 अप्रैल से 23 मई तक के एक महीने में ही सीरिया में गठबंधन के हमलों से 225 आम नागरिक मारे जा चुके हैं. बुधवार को पेंटागन की एक रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई थी कि मार्च में मोसुल में जिहादी विरोधी हमलों में 105 आम नागरिक मारे गए हैं. अमेरिकी सेना भी कह चुकी है कि साल 2014 से अब तक इराक और सीरिया में हुए गठबंधन के हवाई हमलों में कुल 352 लोग मारे जा चुके हैं.
 
बता दें कि रक्का और डेर अल-जोर आइएस का गढ़ है. इसलिए गठबंधन सेना इन इलाकों को निशाना बना रही है. शहर के कुछ बाशिंदों ने बताया कि उन्होंने गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे टोही और बमबर्षक विमानों को देखा था. दो इमारतों को मिसाइल से निशाना बनाया गया. इनमें से एक चार मंजिला भवन आईएस आतंकियों का ठिकाना था.
 

Tags

Advertisement