Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • ‘हॉट योगा’ गुरु बिक्रम चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें पूरा मामला

‘हॉट योगा’ गुरु बिक्रम चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, जानें पूरा मामला

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को योगा सिखाने वाले भारतीय मूल के योग गुरु बिक्रम चौधरी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, हाल ही में कैलिफोर्निया के एक जज ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

Advertisement
  • May 25, 2017 9:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लॉस एंजेलिस : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को योगा सिखाने वाले भारतीय मूल के योग गुरु बिक्रम चौधरी की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं, हाल ही में कैलिफोर्निया के एक जज ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.
 
गौरतलब है कि बिक्रम चौधरी के खिलाफ पहले से ही यौन शोषण और बलात्‍कार नस्‍लवादी, स्‍त्रीविरोधी, होमोफोबिया और हिंसक होने के मामला दर्ज हैं. बिक्रम भारतीय मूल का है और वो विदेश में ‘हॉट योगा’ नाम से एक चेन चलाता था जिसमें वो योगा सिखाता था. 
 
क्या है मामला
 
पूर्व सलाहकार मीनाक्षी लॉस एंजेलिस में वह बिक्रम चौधरी के योगा कॉलेज ऑफ इंडिया में काम करती थीं, काम करने के दौरान उन्हें ट्रेनिंग कांफ्रेंस में हुए यौन हमलों के बारे में जानकारी हुई. इस बात की सच्चाई जानने के लिए जब मीनाक्षी मामले के तह तक जाने की कोशिश करने लगी तो उनसे कहा गया कि वह इस मामले में आगे न बढ़े तो ही उनके लिए अच्छा होगा. 
 
इसके बाद बिक्रम चौधरी ने मीनाक्षी के ग्रीन कार्ड एप्लीकेशन को गलत साबित करने की धमकी देते हुए कंपनी से मिली कार पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा कर लिया था. इस मामले में मीनाक्षी का कहना है कि बिक्रम खुद को गौतम बुद्ध और सुपरमैन से जोड़ते है लेकिन दरअसल वह जातिवादी, होमोफोबिया से ग्रस्‍त और नारी विरोधी हैं.
 
बिक्रम चौधरी को मीनाक्षी को 6.5 मिलियन डॉलर देने थे लेकिन जब उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अदालत ने उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया. इस मामले में मीनाक्षी की वकील ने कहा कि उन्हें महंगे वाहनों और अन्य संपत्ति को राज्य से बाहर ले जाने का भी पता चला है. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement