मनीला : फिलीपींस से आईएसआईएस आतंकियों को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ जंग छेड़ दी है. जिसके कारण हुई हिंसा में अलग-अलग जगहों पर अब तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इस खूनखराबे को देखते हुए पूरे मिंडनाओ प्रांत में इमर्जेंसी लागू कर दी गई है.
सेना के अनुसार कुछ विद्रोही गुटों ने चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के लिए समर्थन जताया था और मरावी में जब सेना ने इन विद्रोहियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया तो हिंसा भड़क उठी थी. सेना ने फिलीपीन में इस्लामिक स्टेट के सरगना इस्निलन हैपिलन पर 50 लाख डॉलर का इनाम घोषित किया हुआ है. साथ ही हैपिलन को अमेरिका ने वांछित आतंकवादियों की सूची में डाला हुआ है.
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने दक्षिणी फिलीपीन शहर में मार्शल लॉ घोषित करते हुए कहा कि इसका विस्तार देशभर में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सख्त रुख अपनाया जायेगा. रोड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि अगर मैं सोचता हूं कि तुम्हें मरना चाहिए तो तुम मर जाओगे.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नशीले पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए दुतेर्ते द्वारा उठाए कदमों की तारीफ की. इस अभियान में हजारों लोगों की जान जा चुकी है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसके लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति की कड़ी आलोचना की थी.