Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • क्या धार्मिक आधार पर भेदभाव करती हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी मनेलिया ट्रंप?

क्या धार्मिक आधार पर भेदभाव करती हैं अमेरिका की फर्स्ट लेडी मनेलिया ट्रंप?

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप इन दिनों सुर्खियों में हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके साथ पहले विदेश दौरे पर निकलीं मिलेनिया ट्रंप ने सऊदी अरब में अपना सिर नहीं ढका जिसे वहां सख्ती से माना जाता है. कोई आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि उनसे पहले मिशेल ओबामा या एंजेला मॉर्केल ने भी सऊदी में सिर नहीं ढका था.

Advertisement
  • May 25, 2017 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वेटिकन सिटी: अमेरिका की फर्स्ट लेडी मिलेनिया ट्रंप इन दिनों सुर्खियों में हैं. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके साथ पहले विदेश दौरे पर निकलीं मिलेनिया ट्रंप ने सऊदी अरब में अपना सिर नहीं ढका जिसे वहां सख्ती से माना जाता है. कोई आश्चर्य की बात नहीं क्योंकि उनसे पहले मिशेल ओबामा या एंजेला मॉर्केल ने भी सऊदी में सिर नहीं ढका था. मिलेनिया सऊदी अरब में उन मस्जिदों और धार्मिक जगहों पर भी नहीं गईं जहां जूते उतारकर या सिर ढककर जाना अनिवार्य होता है.
 
 
वहीं दूसरी तरफ मिलेनिया जब मिश्र की राजधानी रोम के वेटिकन सिटी पहुंचीं तो उन्होंने सा सिर्फ खुद का बल्कि साथी डेलिगेशन में शामिल सभी महिलाओं का सिर भी ढकवाया. जबकि वेटिकट प्रोटोकॉल में सिर ढकना अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने वहां सिर ढका. पोप से मुलाकात के दौरान भी उनका सिर पर कपड़ा ढका जिसे वहां की भाषा में मनटीला कहा जाता है. 
 
अब सवाल ये उठता है कि मनेलिया ट्रंप ने जब सऊदी अरब में सिर ढकने से मना कर दिया तो रोम में उन्होंने सिर क्यों ढका? अगर वो महिलाओं के ऊपर लगाई जानी वाली बंदिशों को ना मानने के अपने निर्णय पर सऊदी अरब में कायम थीं तो रोम में उनका ये सिद्धांत कायम क्यों नहीं रहा? क्या सिर्फ इसलिए कि वो एक कैथलिक महिला हैं इसलिए उन्होंने रोमन प्रोटोकॉल को सही माना जो महिलाओं को सिर ढकने को कहता है जबकि वही नियम सऊदी अरब में अपनाए जाते हैं लेकिन वहां मनेलिया ने उनका पालन करना जरूरी नहीं समझा. 

Tags

Advertisement