काठमांडूः नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रचंड ने बुधवार को अपने इस्तीफे का ऐलान किया. इससे पहले प्रचंड ने मंत्रिमंडल सहयोगियों को बताया था कि वो नेपाली कांग्रेस अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के लिए अगले प्रधानमंत्री बनाए जाने के लिए अपना इस्तीफा देंगे.
स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे के करीब प्रचंड ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति बिधा देवी भंडारी को सौंप दिया है. इसके अलावा नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी ओली का कहना है कि प्रधानमंत्री स्थानीय चुनाव के बीच में इस्तीफा नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि 14 जून को दूसरे चरण का चुनाव पूरा हो रहा है. तब तक प्रचंड को पद पर बने रहना चाहिए.
बता दें कि प्रचंड का इस्तीफा पिछले साल अगस्त में हुए एक करार का हिस्सा था. इस करार के तहत देउबा की मदद से प्रचंड प्रधानमंत्री चुने गए थे. इसमें प्रचंड और देउबा में इस बात की आपसी सहमति बनी थी कि दोनों ही फरवरी 2018 में संसदीय चुनाव होने तक बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेंगे.
इस समझौते में ये भी था कि प्रचंड को स्थानीय चुनाव होने तक ही पद पर रहना था. वहीं समझौते में प्रांतीय और केंद्रीय स्तर के चुनाव देउबा के प्रधानमंत्री काल में होने थे.