नई दिल्ली : पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है. वो गाहे-बगाहे सीज फायर उल्लंघन और भारत में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कराता रहता है. लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर खुफिया विभाग के सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने रावलपिंडी में भारत में आतंकी घुसपैठ तेज करने और अलगाववादियों को दी जानेवाली फंडिंग को बढ़ाने के लिए पिछले दिनों सेना, खुफिया एजेंसी आईएसआई और लश्कर के आतंकियों के बीच बैठक हुई थी.
खुफिया एजेंसी के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बैठक में अलगाववादियों को दी जानेवाली फंडिंग और घुसपैठ को तेज करने के लिए नई रणनीति पर चर्चा हुई थी. बताया जा रहा है कि पाक सेना ने अपने एक बिग्रेडियर रैंक के अधिकारी को कश्मीर में अलगाववादियों को दी जाने वाली फंडिग और आतंकियों की मदद के लिए जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही आईएसआई ने अलगाववादियों पर कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ प्रदर्शन के लिए भीड़ इकट्ठा करने का दवाब बढ़ाया है.
बता दें कि इससे पहले भारतीय सेना ने नौशेरा में पाकिस्तान की मिट्टी पलीद कर दी. पीओके में भारतीय तोपों ने ताबड़तोड़ गोले दागकर पाकिस्तान की कई चौकियां नेस्तनाबूत कर दी हैं. खबर है कि इस हमले में पाकिस्तान के कई सैनिक मारे गए हैं. सिर्फ 30 सेकंड में कैसे पाकिस्तान की तेरहवीं हो गई.
सेकंड दर सेकंड पाकिस्तान की पोस्ट पर हिंदुस्तान के गोले बरसे. महज 24 सेकंड में एक के बाद एक करीब दर्जन भर गोले दागे गए और सब के सब निशाने पर गिरे. भारत के इस भीषण हमले ने पाकिस्तान को सिर्फ आधे मिनट में अधमरा कर दिया.