Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • रियाद में बोले ट्रंप, कुछ देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं

रियाद में बोले ट्रंप, कुछ देश आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं

ट्रंप ने 40 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए उनसे आतंकवाद खत्म करने की अपील की.

Advertisement
  • May 21, 2017 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अपने पहले विदेश दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप ने आतंकवाद को सबसे बड़ा मुद्दा बताया. ट्रंप ने 40 से ज्यादा मुस्लिम देशों के नेताओं को संबोधित करते हुए उनसे आतंकवाद खत्म करने की अपील की.
 
उन्होंने कहा कि अपनी धरती पर आतंकवाद को बढ़ावा न दें. ट्रंप ने कहा कि आतंकवाद से दुनिया भर के देश पीड़ित हैं. उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि कुछ देश ऐसे हैं जो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. इससे मध्य-पूर्व से लेकर भारत और रूस जैसे देश भी प्रभावित हो रहे हैं. ट्रंप ने कड़े लहजे में कहा कि धर्म के नाम पर आतंकवाद का खेल अब बंद होना चाहिए.
 
इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी मौजूद थे. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य शांति, सुरक्षा और संपन्नता लाना है. मैं कोई संदेश लेकर नहीं आया हूं, बल्कि साझेदारी बढ़ाने आया हूं. मुस्लिम देशों को आतंकवाद से लड़ने के लिए आगे आना होगा. ट्रंप ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मुस्लिम युवा भी बिना डर के रहें और तरक्की की ओर बढ़ें.
 
ईरान पर साधा निशाना
ट्रंप ने अपने स्पीच में ईरान का नाम भी लिया. उन्होंने कहा ईरान सामुदायिक हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. ईरान इस इलाके में अस्थिरता फैला रहा है. ट्रंप से बोलने से पहले सऊदी अरब के किंग सलमान ने भी ईरान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ईरान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. 

Tags

Advertisement