Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

अमेरिका की चेतावनी को दरकिनार कर उत्तर कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है.

Advertisement
  • May 21, 2017 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया ने अमेरिका कीचेतावनी को दरकिनार करते हुए आज फिर मिसाइल परीक्षण किया है. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को उत्तर कोरिया ने मध्यम दूरी की मिसाइल का परीक्षण किया है.
 
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने आज दक्षिणी प्योंगान प्रांत के पुकचांग में मिसाइल दागा है.
 
बता दें कि इससे पहले कोरिया ने 14 मई को भी मध्यम दूरी से लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया था. इस मिसाइल परीक्षण पर उत्तर कोरिया ने कहा था कि इसका उद्देश्य बड़े पैमाने पर भारी परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टी करना था.
 
अमेरिका लगातार दबाव बना रहा है
उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल परीक्षण कार्यक्रम को रोकने के लिए अमेरिका उस पर दबाव बनाने में लगा हुआ है. जिसके लिए अमेरिका ने अपना समुद्री हमलावर बेड़ा कोरियाई प्रायद्वीप में तैनात कर रखा है.इसके साथ ही अमेरिका ने उत्तर कोरिया को उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी देता रहा है. 
 

Tags

Advertisement