Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमरीका-सऊदी अरब के बीच 350 अरब डॉलर के हथियार सौदा पर लगी मुहर

अमरीका-सऊदी अरब के बीच 350 अरब डॉलर के हथियार सौदा पर लगी मुहर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. पहले विदेश दौरे के तहत नौ दिन के विदेश दौरे पर निकले ट्रंप इजरायल, वेटिकन, बेल्जियम और इटली जाएंगे. सऊदी अरब पहुंचने पर किंग सलमान (81) ट्रंप का स्वागत किया. दौरे के पहले दिन ही दोनों देशों के बीच 110 अरब डॉलर का हथियार सौदा भी हुआ

Advertisement
  • May 21, 2017 4:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रियाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहली विदेश यात्रा पर शनिवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे. पहले विदेश दौरे के तहत नौ दिन के विदेश दौरे पर निकले ट्रंप इजरायल, वेटिकन, बेल्जियम और इटली जाएंगे. सऊदी अरब पहुंचने पर किंग सलमान (81) ट्रंप का स्वागत किया. दौरे के पहले दिन ही दोनों देशों के बीच 110 अरब डॉलर का हथियार सौदा भी हुआ, जो व्हाइट हाउस के मुताबिक अमरीका का अब तक का सबसे बड़ा हथियार सौदा है.
 
इस हथियार सौदे के बारे में अमरीकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने बताया कि सऊदी अरब के साथ हुआ ये हथियार समझौता ईरान के दुष्प्रभाव का जवाब देने के लिए है. रियाद में एक प्रेस वार्ता में टिलरसन ने कहा कि रक्षा प्रणाली और सेवाओं का ये पैकेज सऊदी अरब और समूचे खाड़ी क्षेत्र की दीर्घकालिक सुरक्षा को मज़बूत करेगा.
 
वहीं वाशिंगटन से रवाना होने से पहले ट्रंप ने कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता को और मजबूत करने के लिए वह तीन धर्मो के पवित्र देशों में जा रहे हैं. वह उन देशों में जा रहे हैं जो लंबे समय से अमेरिका के सहयोगी हैं. उन देशों के नेताओं से मुलाकात कर वह पुरानी दोस्ती को नए समझौतों से और मजबूत करेंगे. 
 
बता दें कि ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर के साथ रियाद पहुंचे, जहां हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया. सऊदी शासक किंग सलमान खुद उनकी अगवानी करने पहुंचे.

Tags

Advertisement