Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पॉर्न फिल्म की रिहर्सल के नाम पर इस शख्स ने किया दस महिलाओं से रेप

पॉर्न फिल्म की रिहर्सल के नाम पर इस शख्स ने किया दस महिलाओं से रेप

अमेरिका में एक शख्स द्वारा पॉर्न स्टार बनाने का वादा करके दस महिलाओं के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मारियो एंब्रॉज नाम के इस शख्स ने इन महिलाओं को पहले पॉर्न स्टार बनाने का वादा करता था और फिर रिहर्सल के लिए उन्हें अपने घर बुलाता था जहां महिलाओं से कहा जाता था कि ये पॉर्न फिल्म की शूटिंग से पहले की रिहर्सल है.

Advertisement
  • May 17, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कंसास: अमेरिका में एक शख्स द्वारा पॉर्न स्टार बनाने का वादा करके दस महिलाओं के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मारियो एंब्रॉज नाम के इस शख्स ने इन महिलाओं को पहले पॉर्न स्टार बनाने का वादा करता था और फिर रिहर्सल के लिए उन्हें अपने घर बुलाता था जहां महिलाओं से कहा जाता था कि ये पॉर्न फिल्म की शूटिंग से पहले की रिहर्सल है. 
 
इस तरह इस शख्स ने करीब दस महिलाओं को अपनी हवस का शिकार बनाया और जब इन महिलाओं ने पैसे की मांग की तो आरोपी ने उनके अश्लील फोटो और वीडियो को उनके रिश्तेदारओं और करीबियों में बांटने की धमकी दी. अदालतन ने आरोपी को दस साल जेल की सजा सुनाई है. 
 
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिलाओं को सीधे अप्रोच करता था और उनसे कहता था कि वो बहुत खूबसूरत हैं और वो उनसे मॉडलिंग कराना चाहता है. इसके बाद वो उन्हें बताता था कि पॉर्न इंडस्ट्री में कितना पैसा है और वो उन्हे पॉर्न स्टार बना सकता है. आरोपी महिलाओं को ये भी वादा करता था कि उनकी ये फिल्म दूसरे देशों में दिखाई जाएगी.

Tags

Advertisement