लाहौर: पाकिस्तान में जिहाद के नाम पर आंतकवाद फैलाने के आरोप में मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया. सईद को शनिवार को गृह मंत्रालय के न्यायिक समीक्षा बोर्ड के सामने पेश किया गया. बोर्ड के सामने सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीरियों की आवाज बुलंद करने से रोकने के लिए उसे हिरासत में लिया गया है.
हालांकि गृह मंत्रालय ने उसकी दलील को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान और लाहौर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आएशा ए मलिक व बलूचिस्तान हाई कोर्ट के न्यायमुर्ति की मौजूदगी वाले बोर्ड ने मंत्रालय को आदेश दिया कि वह सईद और उसके चार साथियों जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद, अब्दुल्ला उबैद और काजी कासिफ नियाज को हिरासत में लिए जाने को लेकर अगली सुनवाई 15 मई को होगी.
ये भी पढ़ें- चीन का महत्वाकांक्षी OBOR सम्मेलन शुरु, भारत नहीं हुआ शामिल
इस संबंध में मंत्रालय पूरी जानकारी कोर्ट को सौंपे. साथ में कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल भी उपस्थित हों. हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ने पेश किया गया. इस दौरान सईद के समर्थक भी अदालत के बाहर इकट्ठा हो गए थे.
दो दिन पहले ही अमेरिका ने लगाया था बैन
दो दिन पहले ही अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों और मुंबई हमले में शामिल हाफिज सईद के जमात उद दावा समुह की ओर से संचालित एक संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध आतंकवादियों के नेतृत्व करने वाले नेटवर्कों को खत्म करने के लिए लगाया गया है.
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…