पाकिस्तान में जिहाद के नाम पर आंतकवाद फैलाने के आरोप में मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया
लाहौर: पाकिस्तान में जिहाद के नाम पर आंतकवाद फैलाने के आरोप में मुंबई ब्लास्ट के मास्टर माइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को हिरासत में लिया गया. सईद को शनिवार को गृह मंत्रालय के न्यायिक समीक्षा बोर्ड के सामने पेश किया गया. बोर्ड के सामने सईद ने कहा कि पाकिस्तान सरकार कश्मीरियों की आवाज बुलंद करने से रोकने के लिए उसे हिरासत में लिया गया है.
हालांकि गृह मंत्रालय ने उसकी दलील को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एजाज अफजल खान और लाहौर हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आएशा ए मलिक व बलूचिस्तान हाई कोर्ट के न्यायमुर्ति की मौजूदगी वाले बोर्ड ने मंत्रालय को आदेश दिया कि वह सईद और उसके चार साथियों जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद, अब्दुल्ला उबैद और काजी कासिफ नियाज को हिरासत में लिए जाने को लेकर अगली सुनवाई 15 मई को होगी.
ये भी पढ़ें- चीन का महत्वाकांक्षी OBOR सम्मेलन शुरु, भारत नहीं हुआ शामिल
इस संबंध में मंत्रालय पूरी जानकारी कोर्ट को सौंपे. साथ में कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई में पाकिस्तान के एटॉर्नी जनरल भी उपस्थित हों. हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट ने पेश किया गया. इस दौरान सईद के समर्थक भी अदालत के बाहर इकट्ठा हो गए थे.
दो दिन पहले ही अमेरिका ने लगाया था बैन
दो दिन पहले ही अमेरिका ने पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादियों और मुंबई हमले में शामिल हाफिज सईद के जमात उद दावा समुह की ओर से संचालित एक संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह प्रतिबंध आतंकवादियों के नेतृत्व करने वाले नेटवर्कों को खत्म करने के लिए लगाया गया है.