Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाक ने भारत पर लगाया सीजफायर उल्लंघन का आरोप, डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब कर दर्ज की शिकायत

पाक ने भारत पर लगाया सीजफायर उल्लंघन का आरोप, डिप्टी हाई कमिश्नर को तलब कर दर्ज की शिकायत

सीजफायर उल्लंघन मामले में पाकिस्तान भारत के साथ दोहरी चाल चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार फायरिंग कर रहे पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर जे पी सिंह को तलब कर भारत की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की शिकायत की है. इसके जवाब में भारतीय हाई कमिश्नर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को कवर फायर देने के लिए लगातार भारतीय चौकियों पर फायरिंग कर रही है.

Advertisement
  • May 13, 2017 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इस्लामाबाद: सीजफायर उल्लंघन मामले में पाकिस्तान भारत के साथ दोहरी चाल चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लगातार फायरिंग कर रहे पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर जे पी सिंह को तलब कर भारत की तरफ से सीजफायर उल्लंघन की शिकायत की है. इसके जवाब में भारतीय हाई कमिश्नर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों को कवर फायर देने के लिए लगातार भारतीय चौकियों पर फायरिंग कर रही है.
 
 
पाकिस्तानी सेना द्वारा जारी किए गए बयान के में कहा गया है कि भारतीय सेना द्वारा लगातार की जा रही फायरिंग से तीन पाकिस्तानी नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सीजफायर उल्लंघन करने पर भारत की निंदा की है. मंत्रालय ने भारत पर आरोप लगाया है कि भारत की तरफ से रिहायशी इलाकों में गोलीबारी कर भड़काने की कार्रवाई की जा रही है. 
 
पाकिस्तान के आरोपों के जवाब में डिप्टी हाई कमिश्नर जे पी सिंह ने कहा- पाकिस्तान की तरफ से पहले गोलीबारी शुरू की गई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आर्टलेरी फायरिंग की और फिर भारत की तरफ मोर्टार शैल और छोटे हथियारों से फायरिंग की जिसका जवाब भारतीय जवानों ने दिया. 

Tags

Advertisement