पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बनेजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो ने रमजान के दौरान पानी पीने वालो को सजा दिए जाने के कानून के खिलाफ आवाज उठाई है. बख्तावर ने पाकिस्तान के एहतराम-ए-रमजान कानून के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि रमजान के दौरान रोजा ना रखने वालों को जेल की सजा मिलती है लेकिन आंतवादियों को खुला घूमने की इजाजत है. उन्होंने कहा कि ये इस्लाम नहीं है.
https://t.co/eiY7UamIfp people r going 2 die from heat stroke &dehydration with this ridiculous law. Not every1 is able. This is not Islam.
— Bakhtawar B-Zardari (@BakhtawarBZ) May 11, 2017
3month imprisonment 4 drinking water during Ramazan but being a terrorist, attempting 2 kill school girls #Malala & u can keep smiling on tv
— Bakhtawar B-Zardari (@BakhtawarBZ) May 12, 2017