Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका को फिर दहलाने की साजिश रच रहा है लादेन का बेटा हमजा

अमेरिका को फिर दहलाने की साजिश रच रहा है लादेन का बेटा हमजा

एक समय तक आतंक का दूसरा नाम बने अलकायदा के सरगना ओेसामा बिन लादेन की मौत के अमेरिका समेत दुनियाभर ने चैन की सांस ली. लेकिन लादेन की मौत के बाद एक और बड़ा संकट दुनिया के सामने है. लादेन के बेटे हमजा ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अलकायदा का एक और मजबूत दल बनाने की तैयारी में है.

Advertisement
  • May 13, 2017 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाशिंगटन: एक समय तक आतंक का दूसरा नाम बने अलकायदा के सरगना ओेसामा बिन लादेन की मौत के अमेरिका समेत दुनियाभर ने चैन की सांस ली. लेकिन लादेन की मौत के बाद एक और बड़ा संकट दुनिया के सामने है. लादेन के बेटे हमजा ने अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अलकायदा का एक और मजबूत दल बनाने की तैयारी में है.
 
एटमाबाद में अमेरिकी सील कमांडो की कार्रवाई के दौरान एफबीआई के एक एजेंट को हमजा की कुछ चिट्ठियां मिली थी जिसमें उसने अपने पिता की ही तरह जिहाद को एक अलग मुकाम पर ले जाने की बात कही थी. एफबीआई एजेंट के मुताबिक चिट्ठियों से पता चलता है कि हमजा के मंसूबे लादेन से भी ज्यादा खतरनाक हैं.
 
बताया जाता है कि बचपन से ही हमजा अलकायदा का पोस्टर ब्वॉय रहा और साल 2011 में एटमाबाद की कार्रवाई के वक्त वो 22 साल का था. ये भी कहा जाता है कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए आतुर है. 

Tags

Advertisement