लॉस एंजेलिस. राजधानी दिल्ली में एक बलात्कार के मामले से विवादित हुआ कैब सेवा प्रदाता उबेर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत ने 73 लाख का जुर्माना ठोंका है.
लॉस एंजेलिस. राजधानी दिल्ली में एक बलात्कार के मामले से विवादित हुआ कैब सेवा प्रदाता उबेर पर अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत ने 73 लाख का जुर्माना ठोंका है.
अदालत ने उबर टैक्सी सेवा पर नियामकों को अपनी सेवा और संचालन की उचित जानकारी न देने के लिए 73 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया है. एलए टाइम्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया पब्लिक युटिलिटिज कमिशन (सीपीयूसी) की मुख्य प्रशासनिक कानून न्यायाधीश कारेन वी.क्लोप्टन ने बुधवार को कहा कि उबेर ने राज्य के कानून का पालन नहीं किया है. उबेर ने महीनों तक दस्तावेज उपलब्ध कराने में आनाकानी की है, जो 2013 के उस कानून का उल्लंघन है, जिसने ऐसी कंपनियों को वैधता दी है.
कंपनी ने समय, तारीख, जिप कोड और किराए को लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है. सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी स्मार्टफोन एप्लीकेशन के जरिए यात्रियों और चालकों के बीच संपर्क स्थापित करती है.बता दें कि नई दिल्ली में उबर की एक टैक्सी में चालक द्वारा महिला यात्री से बलात्कार की घटना के बाद उसकी सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया.
IANS