Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • राष्ट्रपति ट्रंप के 100 दिन के कार्यकाल पर सर्वे, जवाब मिला इडियट, नाकारा और झूठा

राष्ट्रपति ट्रंप के 100 दिन के कार्यकाल पर सर्वे, जवाब मिला इडियट, नाकारा और झूठा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अमेरिकी जनता की क्या राय है, लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इसे जानने के लिए क्यूनिपाइक यूनिवर्सिटी ने एक पोल कराया जिसमें लोगों से राष्ट्रपति के कामकाज को लेकर सवाल पूछे.

Advertisement
  • May 12, 2017 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में अमेरिकी जनता की क्या राय है, लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इसे जानने के लिए क्यूनिपाइक यूनिवर्सिटी ने एक पोल कराया जिसमें लोगों से राष्ट्रपति के कामकाज को लेकर सवाल पूछे.
 
सर्वे के परिणाम के मुताबिक 36 प्रतिशत लोगों में ट्रंप की लोकप्रियता घटी है. 61 प्रतिशत लोगों को लगता है कि ट्रंप इमानदार नहीं हैं वहीं 56 फीसदी मानते हैं उनमें नेतृत्व क्षमता नहीं है. 
 
 
इस सर्वे में लोगों को एक क्वेश्चनेयर यानी प्रश्न कुंजी दी गई जिसमें उनसे कुछ सवालों का जवाब पूछा गया. सवाल नंबर नौ में पूछा गया कि ट्रंप का नाम सुनते हैं सबसे पहला शब्द आपके दिमाग में क्या आता है. इस सवाल के जवाब में सबसे ज्यादा कॉमन शब्द रहा इडियट जिसे 39 बार रिपीट किया गया. इसके अलावा दूसरा सबसे ज्यादा कहा जाने वाला शब्द रहा नाकाबिल और तीसरे नंबर पर ट्रंप के लिए इस्तेमाल किया जाना वाला शब्द रहा झूठा.
 
 
इसके अलावा कई लोगों ने ट्रंप के लिए आफत, जातिवादी और छलिया जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. इस लिस्ट में केवल पांच लोगों ने ट्रंप को अच्छा, स्मार्ट, ग्रेट और स्ट्रांग कहा. इसके अलावा बाकी सारे जवाब राष्ट्रपति ट्रंप को लेकर नकारात्मक ही रहे.
 
 
इसके अलावा सर्वे में लोगों से ट्रंप और मीडिया के रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे गए. 58 फीसदी लोगों ने कहा कि मीडिया जिस तरह ट्रंप के साथ व्यवहार करती है वो उन्हें पसंद नहीं है. 65 फीसदी लोगों का कहना है कि ट्रंप जिस तरह का व्यवहार मीडिया से करते हैं वो उन्हें पसंद नहीं है. 
 
सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात ये है कि बतौर राष्ट्रपति ट्रंप के 100 दिन को 58 फीसदी लोग खराब मानते हैं जबकि सिर्फ 38 फीसदी लोगों को लगता है कि उन्होंने अच्छा काम किया है.
 
 

Tags

Advertisement